मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jhajjar News : झज्जर के अकेहड़ी मदनपुर पंप हाऊस से बरामद हुए चचेरे भाईयों के शव, गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में उतरे थे अमित-विकास

02:34 PM Jun 22, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

झज्जर, 22जून (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Jhajjar News : शुक्रवार की शाम गरमी से निजात पाने के लिए झज्जर के गांव मातनहेल में पास से गुजर रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल में उतरे आजाद नगर के अमित व विकास के शव रविवार को अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस में फंसे हुए मिले।

कर्मचारी की सूचना के बाद पुलिस व मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम द्वारा मौके से प्रमाण जुटाए जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

Advertisement

बता दें कि झज्जर जिले के गांव आजादनगर निवासी 32 वर्षीय अमित और 28 वर्षीय विकास गांव खापड़वास में लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्री के पास काम सीखने जाते थे। मिस्त्री की माने तो दुकान पर शाम को नहाने के लिए वह उसे कह कर गए थे। दोनों मातनहेल से गुजरने वाली जेएलएन नहर में नहाने गए थे। जहां उनके चप्पल, पर्स व बाईक मिलने पर डूबने की आशंका जताई जा रही थी। दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बाद में मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मौके पर गोताखोरों व वॉटर बोट के सहारे दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। लकिन दो रोज बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम के सभी प्रयास विफल रहे। पता यह भी चला है कि अमित और विकास दोनों को तैरना आता था, लेकिन नहर पानी से भरी चल रही है और बहाव तेज होने के कारण उनके डूबने की आशंका जताई गई थी।

यहां झज्जर के नागरिक अस्पताल में इन चचेरे भाईयों के शवों का पोस्टमार्टम कराने आए जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस हादसे की सूचना 20 जून को शाम के समय मिली भी। सूचना के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा इन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन विफलता हाथ लगी।

रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि इनके शव अकेहड़ी मदनपुर पम्प हाऊस पर है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर सभी कार्यवाहीं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतक विवाहित थे और उनके बच्चें भी है। शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsJhajjar Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार