For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jhajjar News सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत

04:43 AM Mar 01, 2025 IST
jhajjar news सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत
Advertisement

झज्जर, 28 फरवरी (हप्र) – झज्जर-रिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कुलाना मोड़ के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, अहरी गांव निवासी संदीप बाइक पर सवार होकर कुलाना कैंटीन जा रहा था। वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी राकेश और उसका साथी रोकी दूसरी बाइक पर सवार होकर अहरी गांव की ओर जा रहे थे। जब दोनों बाइकों ने कुलाना मोड़ पार किया, तो तेज गति के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

हादसे में संदीप और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रोकी भी बुरी तरह जख्मी हो गया। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संदीप और राकेश को मृत घोषित कर दिया। रोकी की हालत गंभीर देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

Advertisement

मृतकों के परिवारों में मातम

संदीप के पिता रणधीर ने बताया कि उनका बेटा एक निजी कंपनी में काम करता था और सुबह कैंटीन से सामान लेने जा रहा था। वहीं, राकेश हलवाई का काम करता था और रोकी उसका हेल्पर था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सही वजहों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement