मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jhajjar News-शादी से नाखुश पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी पति की हत्या

04:08 AM Mar 09, 2025 IST
झज्जर में मोहित की हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

झज्जर, 8 मार्च (हप्र)झज्जर के महराणा गांव में दस दिन पूर्व हुई हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। हत्या की राजदार मृतक की पत्नी निकली। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और महिला के प्रेमी ने अपने एक परिचित प्रवासी मजदूर के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दे डाला। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी पत्नी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हत्या से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ले जाकर घटना को रिक्रियेट भी कराया है। इस पूरे मामले को खुलासा शनिवार को एसपी अनिल कुमार ने किया।

Advertisement

एसपी ने बताया कि दस रोज पहले गांव महराणा में खेतीबाड़ी का काम करने वाले मोहित का लहूलुहान हालत में शव गांव में ही खेतों के पास मिला था। पुलिस को मोहित का शव महराना छोछी रोड के पास मिला। सीआईए झज्जर और थाना दुजाना की पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और टेक्नीशियन की सहायता से उपरोक्त वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

एक साल पहले हुआ था विवाह

जांच में सामने आया कि मृतक मोहित की शादी एक वर्ष पहले धर्मखेड़ी जिला हिसार में हुई थी। मृतक की पत्नी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसका पहले ही अपने गांव के सत्यवान के साथ प्रेम संबंध थे।

उन्होंने मोहित को रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई। इस योजना के अनुसार सत्यवान ने अपने गांव में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर को अपने साथ लिया। योजना के अनुसार 2 मार्च की शाम को सत्यवान और प्रवासी मजदूर राज सूर्यवंशी गांव महराणा पहुंचे।

उन्होंने अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। पहचान में ना आए इसके लिए सत्यवान ने राज सूर्यवंशी को मोहित को बुलाने के लिए भेज दिया। इसके बाद मोहित, राज सूर्यवंशी के साथ सत्यवान की गाड़ी में बैठ गया। कुछ दूरी पर जाकर मोहित को दो गोलियां मारी जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में प्रयोग हथियार को राज सूर्यवंशी वारदात के करीब 10 दिन पहले ही यूपी से खरीद कर लाया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Advertisement