झज्जर, 2 मार्च (हप्र)निकाय चुनाव के दौरान बेरी पालिका के चुनाव में एक बूथ की ईवीएम पर किसी ने स्याही लगा दी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और उसी समय ईवीएम को बदलवाने के आदेश दिए। मौके पर पहुंचे उपायुक्त प्रदीप दहिया ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियोंं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम करने के आदेश दिए। प्रदीप दहिया ने डीसीपी लोगेश के साथ बेरी पालिका के सभी बूथों पर जाकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव शांतिप्रिय ढंग से होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुजाना रोड पर बूथ नम्बर-8 में ईवीएम पर स्याही लगाने का मामला सामने आया था।