Jhajjar पार्ट टाइम नौकरी के लिए भेजा लिंक, 15 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी
झज्जर, 14 जनवरी (हप्र)
टेलीग्राम पर टास्क के पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना साइबर पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। एसएचओ साइबर इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पास 25 नवंबर, 2023 को टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक लिंक मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से टास्क पूरा करने के लिए कहा और उसके कहे अनुसार वह टास्क पूरा करता रहा। इसी लिंक के माध्यम से उसके साथ करीब 15 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। अब इसी मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि निवासी धरोली बक्सर बिहार के तौर पर की गई, जिसे अदालत ने पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।