Jhajjar किसान हितों से मौजूदा सरकार को कोई लेना-देना नहीं : दीपेंद्र
झज्जर, 12 जनवरी (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान हितों से सरकार को कोई लेना देना नहीं है, ये पूरी तरह किसान विरोधी सरकार है। किसान फिर से आंदोलन कर रहे हैं जो सरकार की गलत नीति व नीयत को दर्शाता है। वे आज झज्जर में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
दीपेंद्र हुड्डा ने सबसे पहले गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारतीय कोस्टगार्ड के वीर जवान मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने गांव साल्हावास में दानवीर बल्ला जाखड़ 36 खाप गौशाला, गांव मातनहेल में दादा मथुरापुरी गौशाला के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। उन्होंने गांव झंसवा में पदक विजेता खिलाड़ी यश वत्स के सम्मान में आयोजित समारोह में पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रहीं।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर टक्कर का मजबूत विपक्ष चुना है। दीपेंद्र ने चुनाव में साथ देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोगों ने मजबूत विपक्ष के रूप में हमारी जो जिम्मेदारी लगाई है उसके तहत सकारात्मक भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज़ उठायेंगे और हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। सच्चाई और ईमानदारी की हार नहीं हो सकती इस भावना से काम करेंगे। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी मजबूती से निभाएगा।