कालांवाली घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी
कालांवाली, 13 फरवरी (निस)
डीएन काॅलेज के पास सूने घर में सेंध मारकर चोरों ने लाखों के गहने, नकदी चोरी कर लिये। घटना के समय परिवार सालासर व खाटू में बालाजी व खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गया था। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शहर में डीएन कॉलेज के पास रहने वाले हैप्पी कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 11 फरवरी को सालासर बालाजी मंदिर और खाटू में खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गए थे। वे 12 फरवरी की शाम को वापस लौटे तो उनके घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था, जबकि घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने जांच पड़ताल की तो कमरे में अलमारियों व संदूक में रखा सोने का कोका, 250 ग्राम चांदी के जेवरात, 10 हजार रुपये की नकदी, गैस गीजर पर लगा सिलेंडर और दान पात्र से नकदी चोरी हो गई थी। अंदेशा है कि चोर छत के माध्यम से ही घर में घुसे और चोरी को अंजाम दिया। शहर चौकी प्रभारी राममेहर ने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।