कोठी से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी
07:57 AM Jan 01, 2025 IST
Advertisement
सोनीपत, 31 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-13 स्थित बंद कोठी से चोर दिनदहाड़े साढ़े चार लाख रुपये व सोने-चांदी के आभूषण ले गये। परिवार घर से बाहर गया हुआ था। जब वह घर पहुंचे तो मामले का पता लगा। नागरिक अस्पताल की सांख्यिकी सहायक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-13 निवासी बबीता ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह नागरिक अस्पताल में सांख्यिकी सहायक के पद पर है। उनके पति भी जॉब करते हैं। दोनों सोमवार को ड्यूटी पर गए थे। जब वह शाम के समय घर पहुंची तो उनके घर के ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने मामले से पति को अवगत कराया। उन्होंने घर की जांच की तो साढ़े चार लाख रुपये की नये नोटों की गड्डियांं, सोने- चांदी के कई आभूषण व अन्य सामान चोरी मिला। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement