बेटी की शादी के लिए बनाए गहने चोरी, मामला दर्ज
06:41 AM Jun 10, 2025 IST
Advertisement
पंचकूला, 9 जून (हप्र)
सेक्टर 27 के एक प्लाट में झुग्गी बना कर रह रहे परिवार के सोने के आभूषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सेक्टर 25 पुलिस चौकी में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में गौरी पासवान ने आरोप लगाया कि वह सेक्टर 17 के प्लाट नंबर 559 में झुग्गी बना कर रह रहा है। उन्होंने कहा कि वह मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था कि पीछे से किसी ने उसकी झुग्गी मेंं घुस कर अलमारी से बेटी की शादी के लिए बनाए आभूषण चोरी कर लिए। मौके पर सीन आफ क्राइम ने भी जांच की । पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement