मकान से जेवरात व 2.20 लाख की नकदी के साथ बाइक चोरी
रेवाड़ी, 19 जनवरी (हप्र)
बावल रोड स्थित सरस्वती विहार के पास स्थित मकान से चोर जेवरात, बाइक व लाखों रुपये चोरी कर ले गए। रामशरणम मंदिर गली नंबर-8 बावल रोड निवासी रामवीर ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को बताया कि 17 जनवरी को अल सुबह करीब 3:30 बजे वह अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल बहादुरगढ़ गया था। 18 जनवरी को सुबह करीब 5:30 बजे उसके किराएदार धीरेन्द्र ने उसको चोरी की सूचना दी।
जब वह परिवार के साथ अपने मकान पर पहुंचा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था व सभी अलमारी खुली हुई थी।
जांच करने पर 3 सोने की लेडीज अंगूठी, एक सोने की जेंट्स अंगूठी, सोने की गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति, एक सोने की चेन, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, 3 जोड़ी सोने की कान की बाली तथा 220000 रुपये चोरी हो चुके थे। चोर घर से मोटरसाइकिल भी चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।