उद्योगपति के घर से लाखों के जेवर, नकदी चोरी
पानीपत (हप्र) : पानीपत के सेक्टर-18 स्थित एक उद्योगपति के घर से चोरों ने सोने, चांदी व हीरे के जेवरात सहित कैश चोरी कर लिया। उद्योगपति अपने परिवार सहित घर का ताला लगा कर दिल्ली गया हुआ था। वह सोमवार को दिल्ली से वापस लौटा तो घर के मेन गेट, कमरों व अलमारी के ताले तोड़कर सोने, चांदी व हीरे के जेवरात के अलावा कैश व जरूरी कागजात चोरी हुए मिले। घर में सुरक्षा को लेकर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी चोर साथ ले गये। उद्योगपति अनुभव की शिकायत पर सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम को 10 लाख के सोने, चांदी व हीरे के जेवरात सहित कैश चोरी होने का मामला दर्ज किया है, जबकि उद्योगपति का कहना है कि उसका 10 लाख से कही ज्यादा का नुकसान हआ है। पुलिस को दी शिकायत में अनुभव निवासी सेक्टर-18 ने बताया कि वह दरी बनाने का काम करता है और उसकी फैक्टरी डाडोला रोड पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास है। वह 30 नवंबर को परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था और एक दिसंबर को वापस लौटा तो घर पर चोरी हुई मिली। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जब उसने सामान चैक किया तो पता लगा कि घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी व डायमंड चोरी हो गए थे। इसके अलावा जरूरी दस्तावेजों का बैग भी नहीं मिला। घर के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गायब है।