हॉलमार्किग के खिलाफ ज्वैलर करेंगे हड़ताल
11:43 AM Aug 21, 2021 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी) :
Advertisement
देश भर के आभूषण विक्रेता सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के ‘मनमाने ढंग से कार्यान्वयन’ के खिलाफ 23 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल करेंगे। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। जीजेसी ने दावा किया कि हड़ताल को, देश के प्रत्येक हिस्से में स्थित 350 संघों और महासंघों द्वारा समर्थन दिया जाएगा। स्वर्ण आभूषणों की 16 जून से चरणबद्ध तरीके से हॉलमार्किंग करना अनिवार्य किया गया है। जीजेसी के पूर्व अध्यक्ष अशोक मीनावाला ने एक बयान में कहा, ‘यह मनमाना कार्यान्वयन अव्यावहारिक और असंभव है।’
Advertisement
Advertisement