हॉलमार्किंग नियमों के खिलाफ हड़ताल पर रहे ज्वेलर
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (एजेंसी)
नये स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के नियमों के विरोध में सोमवार को अधिकांश आभूषण विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखीं। आभूषण विक्रेताओं के करीब 350 संघों के आह्वान पर हड़ताल की गयी। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के निदेशक दिनेश जैन ने कहा कि एचयूआईडी (हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान संख्या) प्रणाली के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
एचयूआईडी प्रणाली का विरोध कर रहे आभूषण विक्रेता संगठनाें का कहना है कि इसका सोने की शुद्धता से कोई लेना-देना नहीं है, यह सिर्फ एक ट्रैकिंग तंत्र है। उनके अनुसार, सोने की हॉलमार्किंग की पहले की प्रक्रिया नयी एचयूआईडी प्रणाली से बेहतर थी। यह डर है कि सरकार नयी प्रणाली के नाम पर अपलोड किए जा रहे डेटा का इस्तेमाल ज्वेलर्स पर कार्रवाई करने के लिए कर सकती है। जैन ने कहा कि एचयूआईडी प्रणाली को लागू करने में एक व्यावहारिक समस्या है।