मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जरूरतमंद बच्चों को दी जर्सियां, जूते व किताबें

07:31 AM Dec 20, 2024 IST
मुस्तफाबाद में बृहस्पतिवार को बच्चों को जर्सियां, जूते, किताबें देते रोटरी क्लब के सदस्य। -निस

मुस्तफाबाद (निस)

Advertisement

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड़ में रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा साइंस की किताबें तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलावड़ व कुलचंदू में बच्चों को जूते व जर्सियां वितरित की गईं। वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट करण बिंदलिश, सचिव अपूर्व सिंह गोयल, रोटेरियन स्मार्ट चानना, रोटेरियन कण्व गांधी, रोटेरियन विक्रम बाली, रोटेरियन विशाल गोयल तथा रोटेरियन भारत अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेसिडेंट करण बिंदलिश ने बताया कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा बच्चे अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं और शिक्षा की राह में आने वाली हर कठिनाई को दूर करने के लिए रोटरी क्लब हमेशा असहाय बच्चों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर्वोदय गोयल ने रोटरी क्लब के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह, मुख्याध्यापक, शशि बाला, विनोद कुमार, रक्षवीर सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार, रामनाथ गर्ग, परीक्षित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement