मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजकीय प्राथमिक पाठशाला सौथा में जर्सियां वितरित

10:17 AM Dec 08, 2024 IST
सीवन में शनिवार को कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ लायंस क्लब व स्कूल स्टाफ के सदस्य। -निस

सीवन (निस)

Advertisement

छात्र हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं और जरूरतमंद छात्रों की मदद करके जिस आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उपरोक्त विचार लांयस क्लब कैथल ग्रेट के प्रधान ज्ञान प्रकाश कुमार ने क्लब द्वारा सेवा प्रकल्प चेयरमैन लायन डाॅ. राजेन्द्र चुटानी की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सौथा में छात्रों को जर्सियां वितरित करते हुए व्यक्त किए। चार्टर प्रधान धन सचदेवा ने लायंस क्लब के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लायंस क्लब समय-समय पर समाज सेवा के कार्य आयोजित करती है। सचिव वीरेंद्र रहेजा ने बताया कि क्लब की ओर से 80 छात्रों को जर्सियां वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब निदेशक सीताराम गुलाटी, सचिव वीरेंद्र रहेजा, कोषाध्यक्ष ललित मेहता, सदस्यता वृद्धि अध्यक्ष प्रवीण थरेजा, रोहित नागपाल, जितेंद्र शर्मा ने अपना सहयोग दिया। स्कूल के मुख्य अध्यापक तरसेम सिंह, मुख्य शिक्षक हरीश चुटानी, प्रवेश, सुमन, ज्योति, रामफल ने क्लब के सदस्यों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement