For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उपभोक्ता को दो-दो बिल भेजने पर बिजली निगम का जेई चार्जशीट

10:26 AM Sep 20, 2023 IST
उपभोक्ता को दो दो बिल भेजने पर बिजली निगम का जेई चार्जशीट
नारनौल में सोमवार को जन परिवेदना समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई करते मंत्री रणजीत सिंह।-हप्र
Advertisement

असीम यादव/हप्र
नारनौल, 19 सितंबर
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने एक ही मीटर पर दो कनेक्शन दिखाकर उपभोक्ता को दो-दो बिल भेजने के मामले में दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। बिजली मंत्री आज पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की मासिक बैठक में शिकायतें सुन रहे थे।
बैठक के दौरान गांव सुंदरह के महेंद्र पाल की दो-दो बिजली के बिल आने शिकायत पर बिजली मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया। बिजली मंत्री द्वारा संबंधित का नाम पूछने पर एक्सईनएन बिजली निगम ने बताया कि तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (जेई) बंसीलाल ने गलती से एक ही मीटर पर दो कनेक्शन चालू कर दिए थे। फिलहाल वह रेवाड़ी में तैनात है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उसे तुरंत प्रभाव से चार्जशीट किया जाए। इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला के गांव ताजपुर के सत्यनारायण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि इस मामले में संबंधित निजी स्कूल के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बैठक में उपयुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एडीसी वैशाली सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव, मनीष मित्तल, विजय सांगवान तथा प्रमोद ताखर मौजूद थे।
गांव मंढियाली के महेंद्र सिंह की उनके खेत में बने घर के ऊपर से बिजली की लाइन बिछाने के संबंध में आई शिकायत पर एसडीएम हर्षित कुमार ने बताया कि समिति के दो मेंबर को साथ लेकर मुआवजे की रिपोर्ट तैयार की गई थी। दो दिन पहले संबंधित किसान को पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाए गए एस्टीमेट के अनुसार 5.7 लाख रुपए का मुआवजा दे दिया गया है।

Advertisement

खुद ही कब्जे हटा लें सेक्टरवासी

बैठक के बाद सामान्य शिकायतों के दौर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध कब्जों के संबंध में रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि अभी तक 90 फीसदी मकान के सामने से अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं। शेष बचे अवैध कब्जों के संबंध में बिजली मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सोमवार तक सभी मकान मालिक अपने-अपने घरों के सामने से अवैध कब्जे हटा लें अन्यथा सोमवार के बाद जेसीबी से कब्जा को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सीवर, पेयजल की लाइन तथा बारिश के पानी की जल निकासी के संबंध में व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने शहर में कचरा उठाने के मामले में भी संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर शहर में कचरा उठाने की व्यवस्था नहीं सुधरती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें। बिजली मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतें सुनने के बाद उनकी समस्याओं का तुरंत हल किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement