मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहजाद पूनावाला के बयान पर JDU की टिप्पणी आई, कहा BJP नेता से चूक तो हुई है

02:54 PM Jan 16, 2025 IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Shehzad Poonawalla comment: जनता दल (यूनाईटेड) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की ओर से पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ की गई एक कथित टिप्पणी को उनकी ‘चूक' करार दिया और साथ ही अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पूनावाला पर आरोप है कि उन्होंने एक टेलीविजन बहस के दौरान यह टिप्पणी की। बहस के दौरान पूनावाला के साथ आम आदमी के प्रवक्ता ऋतुराज झा थे और एक दूसरे के उपनाम को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इसी दौरान पूनावाला ने झा के उपनाम को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की। JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि राजनेताओं को जाति, धर्म, सम्प्रदाय, प्रांत, क्षेत्र और भाषा जैसे विषयों के बारे में कोई भी बात कहने में पूरी तरह संवेदनशीलता बरतनी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘चूक तो हुई है शहजाद पूनावाला से। जो बयान उन्होंने दिया है, उससे पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने भी उस बयान का संज्ञान लिया है। JDU की तरफ से हम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पूनावाला के बयान के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।''

JDU, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक प्रमुख घटक है और वह भाजपा की सहयोगी भी है। पूनावाला ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में इस आरोप को अपने खिलाफ आम आदमी पार्टी का एक झूठा अभियान बताया है और अनशन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी जब तक अपने झूठ के लिए माफी नहीं मांग लेती है वह अन्न-जला ग्रहण नहीं करेंगे, भले ही उनकी जान चली जाए।

पूनावाला ने कहा कि झा ने बहस के दौरान पहले उन्हें ‘चूनावाला' कहा था। आप सांसद संजय सिंह ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का आरोप लगाया। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैथिली ब्राह्मण समाज के पूर्वांचली नेता विधायक ऋतुराज झा को राष्ट्रीय चैनल पर भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने गाली दी। ये पूर्वांचल का अपमान है। ब्राह्मण समाज का अपमान है। गाली का बदला वोट से लो।''

भाजपा के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की थी और कहा कि उन्हें और ‘आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोनों को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए।

तिवारी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं। कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें... पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है, और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें।''

दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा और ‘आप' दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होनी है।

Advertisement
Tags :
Delhi Assembly ElectionsDelhi politicsHindi NewsJanata Dal UnitedJDU vs BJPShehzad Poonawala's commentजनता दल यूनाइटेडजेडीयू बनाम भाजपादिल्ली राजनीतिदिल्ली विधानसभा चुनावशहजाद पूनावाला की टिप्पणीहिंदी समाचार