जदयू और तेदेपा राजग के साथ अडिग
नयी दिल्ली, 4 जून (एजेंसी)
लोकसभा चुनाव परिणामों के मद्देनजर नीतीश कुमार नीत जनता दल (यू) और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अगले कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच, जद (यू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मंगलवार को कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं और ‘हम राजग में ही रहेंगे।’ उधर तेदेपा ने भी भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के साथ ही रहने की बात कही है। साथ ही तेदेपा ने ‘इंडिया’ के साथ जाने की अटकलें खारिज कर दीं।
जद (यू) के ‘इंडिया’ गठबंधन में लौट सकने की अटकलों पर त्यागी ने कहा, ‘यह हमारा अंतिम निर्णय है।’ दरअसल ऐसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि जद (यू), जिसने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है, वापस ‘इंडिया’ गठबंधन में जा सकता है। हालांकि, त्यागी ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर विराम लगना चाहिए। समग्र रुझानों पर त्यागी ने कहा, ‘लोगों का फैसला सर्वोपरि है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार राजग की सरकार बनेगी।’ उत्तर प्रदेश में मतगणना के रुझानों के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा, ‘इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग, ‘बूथ केमिस्ट्री’ बदल गई है। यह उसी का नतीजा है। त्यागी ने कहा, ‘आज हम राजग में दूसरे नंबर की पार्टी हैं। हम दूसरे नंबर पर हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) चाहेंगे और निमंत्रण भेजेंगे तो हमारे नेता नीतीश कुमार सकारात्मक जवाब देंगे।’ त्यागी से जब पूछा गया कि क्या भाजपा का प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा है, उन्होंने कहा, ‘अगर यह (मोदी का) करिश्मा नहीं होता, तो भाजपा को इतनी सीटें कैसे मिलती।’ दूसरी ओर तेदेपा के वरिष्ठ नेता के. रवींद्रकुमार ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना के साथ हमारा चुनाव-पूर्व गठबंधन केवल चुनावी नहीं है। यह विश्वास पर आधारित है।’ उन्होंने कहा, ‘हम राजग का हिस्सा बने रहेंगे।’