For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में जेसीओ शहीद, 4 जवान घायल

06:55 AM Nov 11, 2024 IST
किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में जेसीओ शहीद  4 जवान घायल
नायब सूबेदार राकेश कुमार (फाइल फोटो)
Advertisement

जम्मू, 10 नवंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के बाद आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी गई है।
सेना ने शहीद सैनिक की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के तौर पर की और उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में पूर्वाह्न करीब 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की केशवान वन में घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे। उन्होंने कहा कि दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में बृहस्पतिवार शाम से आतंकवाद रोधी अभियान जारी है।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। यह वही समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। उन्हें चुनौती दी गई और गोलीबारी शुरू हो गई।’ अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में जेसीओ सहित सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत ‘गंभीर’ बताई गई। बाद में जेसीओ नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाज मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में रविवार को शहीद हुए जेसीओ राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘मैं सेना के वीर जवान राकेश कुमार के साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उन्होंने किश्तवाड़ में कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। शहीद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement