मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा में आगे कदम बढ़ाएगी जेसीआई’

10:16 AM Dec 02, 2024 IST
भिवानी में रविवार को जेसीआई डायमंड की वार्षिक बैठक में मौजूद नवनियुक्त मुख्य संरक्षक डॉ.पवन बुवानीवाला और अन्य पदाधिकारी। -हप्र

भिवानी, 1 दिसंबर (हप्र)
चिड़ियाघर मार्ग स्थित एक निजी रेस्तरां में रविवार को जेसीआई भिवानी डायमंड की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में वर्ष-2025 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक में डॉ.पवन बुवानीवाला को मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही दिनेश गोयल को अध्यक्ष, पुनीत मुरारका को सचिव और अंकुर मित्तल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सलोनी कसेरा को लेडी चेयरपर्सन और भूमिका वैद को जेजे अध्यक्ष चुना गया।
मुख्य संरक्षक डॉ.पवन बुवानीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य व समाज की सेवा के लिए कार्य किए जाएंगे। बैठक में समाज सेवा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के लिए एक मास्टर कैलेंडर जारी किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष दिनेश गोयल, दीपक कुमार और कार्यक्रम अध्यक्ष अजय गोयल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जेसीआई हर वर्ष शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करती है। 2025 के लिए तैयार किए गए मास्टर कैलेंडर के तहत जेसीआई समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य करेगी। पदाधिकारियों ने पर्यावरण प्रदूषण की बढ़ती समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और इस दिशा में पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई। इसके अलावा, जेसीआई द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कार्य किए जाएंगे। सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के तहत जेसीआई भी अपने योगदान को सुनिश्चित करेगी। विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में जेसीआई उन मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईपीएस और आईएएस में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहते हैं।

Advertisement

Advertisement