मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्वाल पहाड़ी के फार्म हाउसों पर चली जेसीबी

04:07 PM Aug 26, 2021 IST

गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र)

Advertisement

ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग एवं नगर निगम गुरुग्राम की टीमों ने कार्रवाई करते हुए अवैध फार्म हाउसों में छिटपुट तोड़फोड़ की। संयुक्त दस्ते ने फार्म हाउसों के अंदर बने मामूली निर्माणों को गिराया, जबकि बड़े निर्माणों की ओर नजर भी नहीं डाली।

बुधवार को वन विभाग के रेंज ऑफिसर कर्मबीर मलिक तथा नगर निगम के एसडीओ (इनफोर्समेंट) संजोग शर्मा की टीम जेसीबी लेकर ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची। यहां पर 3 जेसीबी की मदद से 35 से अधिक फार्म हाउसों पर कार्रवाई की गई। टीम ने फार्म हाउसों की चारदीवारी व अन्य ढ़ांचों को धराशायी कर दिया। टीम में नगर निगम गुरुग्राम के जेई महबूब अली एवं हरीओम तथा पटवारी सुनील उपस्थित रहे। इसी तरह अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ जोन-4 क्षेत्र में भी कार्रवाई जारी रही।

Advertisement

जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समेंट टीम ने सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए निर्वाणा कंट्री में आम रास्ते पर किए गए कब्जे को हटाया। अरावली पहाड़ियों में अवैध तरीके से बनाए गए इन फार्म हाउसों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों का आरोप है कि इस संयुक्त टीम की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति वाली रही।

टीम ने छिटपुट निर्माणों को ही क्षतिग्रस्त किया, जबकि बड़े निर्माणों की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखा। इसके साथ ही दस्ते की कार्रवाई पक्षपात पूर्ण रही। सभी फार्म हाउसों के खिलाफ बराबर कार्रवाई नहीं की गई, अपनी मर्जी से फार्म हाउसों का चयन करके चुनिंदा फार्म हाउसों पर ही जेसीबी चलाई गई।

Advertisement
Tags :
ग्वालजेसीबीपहाड़ीफार्महाउसों