For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नये स्कूलों में जेबीटी को प्रदान किया जाये कार्यभार

09:48 AM Mar 30, 2024 IST
नये स्कूलों में जेबीटी को प्रदान किया जाये कार्यभार
फरीदाबाद में शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को उनके निवास स्थान पर ज्ञापन देता हुआ। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 29 मार्च (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को ज्ञापन देते हुए जिला प्रधान भीम सिंह ने कहा कि जेबीटी शिक्षकों की भर्ती 2017 में अस्थाई जिले आवंटन करते हुए की गई थी। 16 मार्च 2024 को अलॉटमेंट की सूची जारी की गई, लेकिन उसी दिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण 9200 शिक्षकों की स्थाई जिले में कार्य ग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। उसके पश्चात निदेशक शिक्षा विभाग ने मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कुछ शर्तों के साथ 22 मार्च 2024 को अनुमति दे दी। परंतु अभी तक वर्ष 2017 वालों को स्थाई जिले में कार्यग्रहण नहीं कराया गया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने मांग की कि चुनाव आयोग की अनुमति के अनुसार जिन जेबीटी अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव के कार्य में नहीं लगी है, उन्हें शीघ्र ही अपने नये विद्यालय में कार्यभार प्रदान किया जाये। जिनकी ड्यूटी चुनाव के कार्य में लगी हुई है, उनको लोकसभा के चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद नये स्थान पर कार्यग्रहण कराया जाए। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने ज्ञापन लिया और इस पर विचार करने के लिए कहा।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यापक संघ के जिला सचिव वीरेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अमित सिंह, जिला वरिष्ठ उपप्रधान ममता शर्मा, बल्लभगढ़ खंड प्रधान उपकार फोगाट, फरीदाबाद खंड प्रधान सतीश कुमार अधाना, पलवल जिला सचिव थान सिंह शर्मा, मुकेश कुमार जिला संगठन सचिव सर्व कर्मचारी संघ, देवी सिंह खंड प्रधान तिगांव सर्व कर्मचारी संघ, बलवीर छावड़ी, जगदीशचन्द जिला प्रधान पीडब्ल्यूडी, हरीश नागपाल पीडब्ल्यूडी तथा पलवल जिले से रविंद्र, सुरेश, सुरेन्द्र, दिनेश आदि ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×