For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समाज सेवा के लिए तत्पर जेबीडी समाज-कल्याण समिति

09:53 AM Feb 27, 2024 IST
समाज सेवा के लिए तत्पर जेबीडी समाज कल्याण समिति
Advertisement

करनाल, 26 फरवरी (हप्र)
फव्वारा पार्क के सामने सेक्टर-12 में जेबीडी समाज-कल्याण समिति के तत्वावधान में आपकी रसोई का 125वां आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनन्द मौजूद रहे। इस अवसर पर जेबीडी समाज-कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण कपूर ने बताया कि सोमवार को आपकी रसोई में समाज के प्रत्येक वर्ग के 15 सौ लोगों को मात्र 10 रुपए में पौष्टिक नाश्ता, चाय व जलपान करवाया गया। जगमोहन आनन्द ने कहा कि जेबीडी समाज-कल्याण समिति सदैव समाज सेवा के कार्यों में तत्पर रहती है। इनके द्वारा चलाया गया आपकी रसोई का कार्यक्रम बहुत ही बड़ा प्रकल्प है। कोरोना काल से पहले शुरू हुए इस कार्यक्रम को निरन्तर चलते हुए 125 कड़ियां हो गई हैं। कोरोना काल के दौरान जब आपकी रसोई का कार्यक्रम नहीं हो पाया तब भी विभिन्न स्वरूप में भोजन की सेवा निरन्तर जारी रही। आपकी रसोई के अलावा बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन टिफिन सेवा का कार्य भी काफी सराहनीय है। इस अवसर पर केएल सोडी, एसके गुप्ता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×