मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jayaram Ramesh vs Amit Shah कांग्रेस का अमित शाह पर हमला : 'अधिकतम डींगें, न्यूनतम उपलब्धियां' : जयराम रमेश

11:05 AM Jun 10, 2025 IST

नयी दिल्ली, 10 जून (एजेंसी)
कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कड़ा हमला बोला और उनके 11 वर्षीय कार्यकाल को "अधिकतम डींगें, न्यूनतम उपलब्धियां" करार दिया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और मणिपुर की हिंसा का हवाला देते हुए शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गृह मंत्री के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गृह मंत्री का यह दावा कि जम्मू-कश्मीर और मणिपुर में शांति स्थापित हो चुकी है, तथ्यविहीन और वास्तविकता से दूर है।
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार अब तक पकड़े नहीं गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ये ही आतंकी पुंछ (दिसंबर 2023) और गगनगीर-गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) हमलों में भी शामिल रहे हैं।

Advertisement

मणिपुर की हालत को बताया 'विफलता'

रमेश ने आरोप लगाया कि मणिपुर अब भी हिंसा और अव्यवस्था की चपेट में है। राष्ट्रपति शासन विफल साबित हुआ है। राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल है और आम जनजीवन असुरक्षा व पीड़ा से ग्रस्त है। रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शाह आतंकी हमलों में न्याय दिलाने या मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में असफल रहे, फिर भी वे अपनी कथित उपलब्धियों का प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने तीखा हमला करते हुए लिखा कि शायद ही कभी स्वतंत्र भारत को ऐसा गृह मंत्री मिला हो, जिसकी पहचान 'अधिकतम डींगें, न्यूनतम उपलब्धियां' हो। हां, अगर उनके बेटे की तरक्की को उपलब्धि मानें, तो बात अलग है।
यह विवाद ऐसे समय में आया है जब अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार के 11 वर्षों को मील का पत्थर बताया था और कहा था कि “नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है, और भारत अब आतंकी हमलों का जवाब उनके घर में घुसकर देता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Jayaram Ramesh vs Amit ShahNational Security Debateकांग्रेस बनाम अमित शाहजम्मू कश्मीर आतंकी हमलामणिपुर हिंसा