For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaya Bachchan Troll : फिर गुस्साई जया बच्चन ने झटका बूढ़ी महिला का हाथ, नेटिजन्स बोले - रेखा जी से कुछ सीखिए...

06:15 PM Apr 07, 2025 IST
jaya bachchan troll   फिर गुस्साई जया बच्चन ने झटका बूढ़ी महिला का हाथ  नेटिजन्स बोले   रेखा जी से कुछ सीखिए
Advertisement

चंडीगढ़, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Jaya Bachchan Troll : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बेबाक और सीधे-सपाट अंदाज के लिए जानी जाती है। हालांकि उनके इस स्वभाव को कई बार लोग अंहकार भी समझ लेते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी कई वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह गुस्सा करती नजर आईं है, खासकर पैपराजी या फैंस के साथ।

हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बूढ़ीं महिला को गुस्सा करती नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, रविवार को बॉलीवुड जगत के सभी लोग दिग्गज अभिनेता व फिल्म निर्माता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। खैर, प्रार्थना सभा के दौरान दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन काफी गुस्सा हो गए। वायरल वीडियो में जया बच्चन कार्यक्रम स्थल पर खड़ी दिखाई दे रही हैं, जब हरे रंग की साड़ी पहनी एक बुजुर्ग महिला उनके कंधे पर थपथपाती है। हालांकि यह इशारा मामूली-सा लग रहा था लेकिन जया को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

हैरान होकर जया बच्चन धीरे से मुड़ी, महिला का हाथ पकड़ा और उसे मजबूती से एक तरफ खींच लिया। जया बच्चन स्पष्ट रूप से परेशान दिखीं, उन्होंने कुछ सख्त कहा और फिर चली गईं। यह क्लिप तुरंत वायरल हो गई, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों की राय बदल गई।

जैसे ही वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा, उन्होंने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘वह हमेशा इतनी नाराज़ क्यों रहती है?’, दूसरे ने लिखा, ‘इतना गुस्सा क्यों है’, एक ने लिखा, ‘यह दुनिया में क्या है? बहुत असभ्य!’, एक अन्य यूजर ने उनकी तुलना रेखा से की और कहा, ‘रेखा जी, से कुछ सीखिए।’

Advertisement
Tags :
Advertisement