जय शाह निर्विरोध चुने गए आईसीसी के चेयरमैन
07:04 AM Aug 28, 2024 IST
दुबई (एजेंसी) : बीसीसीआई सचिव जय शाह एक दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले चेयरमैन बनेंगे। वह इस पद के लिये निर्विरोध चुने गए हैं। जय इस वैश्विक क्रिकेट प्रशासन में शीर्ष पद पर काबिज होने वाले पांचवें भारतीय बन गए। पैंतीस वर्ष के जय शाह निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिन्होंने तीसरी बार दावेदारी नहीं की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा। शाह से पहले दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारतीय रहे हैं।
Advertisement
Advertisement