मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान जवान की हार्ट अटैक से मौत

07:16 AM Dec 07, 2024 IST

श्रीनगर, 6 दिसंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद हरवान के वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट मारा गया था। वह इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था, जिसमें एक स्थानीय चिकित्सक और छह प्रवासी श्रमिक मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तो 34 असम राइफल्स के जसविंदर सिंह की हृदयाघात से मौत हो गयी।

Advertisement

Advertisement