मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाला फेंक स्पर्धा : मेडल जीतने वालों को विधायक ने दिया आशीर्वाद

10:26 AM Aug 10, 2024 IST
फरीदाबाद में शुक्रवार को विधायक राजेश नागर भाला फेंक स्पर्धा में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए। -हप्र

बल्लभगढ़, 9 अगस्त (निस)
तिगांव के विधायक राजेश नागर ने राष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हर्ष खारी और मनीष को आशीर्वाद दिया। नागर ने कहा कि युवाओं को खेलों में भी अपना भविष्य देखना चाहिए। बता दें कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 7 अगस्त को आयोजित हुई तीसरी राष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने भी भागीदारी की थी। इनमें अंडर 14 वर्ग में अच्छा परिणाम देते हुए हर्ष खारी ने गोल्ड मेडल और मनीष ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। अपने कोच राजकुमार के साथ विधायक राजेश नागर के निवास पर पहुंचे खिलाड़ियों को बधाई दी। नागर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ओलंपिक में भी हमारे नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत कर युवा खिलाड़ियों के लिए उम्मीद पक्की की है। हर्ष खारी और मनीष जैसे बच्चे प्रतियोगिता में अपना भविष्य देख रहे हैं।

Advertisement

Advertisement