मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Javed Jaffrey : जावेद जाफरी का एक्स अकाउंट हुआ हैक, फिल्मी स्टाइल में कहा - 'साड्डा हक... एथे रख...'

05:22 PM Apr 12, 2025 IST

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Javed Jaffrey : अभिनेता जावेद जाफरी ने शनिवार को कहा कि उनका ‘एक्स' अकाउंट हैक हो गया है। जाफरी ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में तस्वीरें साझा की, जिसमें दिख रहा है कि वह अपने ‘एक्स' अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।

उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार' के गाने ‘साड्डा हक' का संदर्भ देते हुए लिखा, "मेरा ‘एक्स' अकाउंट हैक हो गया है। मैं मुझे फॉलो करने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे एक्स से शिकायत करें। साड्डा हक...एथे रख। शुक्रिया।”

Advertisement

हाल ही में, गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ‘एक्स' अकाउंट भी हैक कर लिए गए थे और बाद में बहाल हो गए थे। हाल ही में जाफरी की फिल्म "इन गलियों में" रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म "धमाल 4" होगी।

Advertisement
Tags :
Actor Javed JaffreyBollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsInstagramJaved Jaffrey x account hackedlatest newsRockstarSadda HaqSocial Media Accountx account hackedदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार