For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Javed Akhtar ने की PAK गायक की सराहना, कहा- 'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा'

06:26 PM Mar 15, 2025 IST
javed akhtar ने की pak गायक की सराहना  कहा   अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा
Advertisement

नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा)

Advertisement

मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की गायकी की तारीफ की। साथ ही उन्हें गाना गाने के लिए आमंत्रित किया।

हाल ही में जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर मुअज्जम अली खान का एक वीडियो देखा, जिसने कई लोगों को आकर्षित किया है। कुछ लोगों ने उनकी आवाज को दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह से मिलता-जुलता बताया। अख्तर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह मुअज्जम अली खान के गाए गीत "ये नैन डरे डरे" (1964 की फिल्म "कोहरा") को सुनकर प्रभावित हुए।

Advertisement

अभी-अभी मैंने यूट्यूब पर मुअज्जम साहब को 'ये नैन डरे डरे' गाते सुना। क्या वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं? अगर वह हमारे लिए कुछ गाने गाएंगे तो मैं आभारी रहूंगा। मुअज्जम अली खान अक्सर अपने गाने सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।

उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, वह एक अभिनेता और वॉयस-ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उनके गाए "ये नैन डरे डरे" गीत को यूट्यूब पर 65 हजार से ज्यादा व्यूज और दो हजार लाइक्स मिले हैं। वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर 37 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement