Javed Akhtar : विराट कोहली की प्रशंसा करने पर ट्रोल्स के निशाने पर आए जावेद अख्तर, गीतकार ने जबाव में कहा- तुम नीच इंसान हो, नीच ही मरोगे
नई दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा)
जाने-माने पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने 'एक्स' पर अपने पोस्ट के बारे में सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले ट्रोल्स की आलोचना की है। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट किया था।
गीतकार ने कहा था कि विराट कोहली, जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। हालांकि, चीजें तब बदल गईं जब सोशल मीडिया के कुछ उपयोगकर्ताओं (यूजर) ने भारत की जीत पर अख्तर की खुशी पर सवाल उठाते हुए टिप्पणियां कीं। अख्तर ने एक यूजर की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।
तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है। गीतकार ने एक अन्य यूजर की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे।
टिप्पणियों को नजरअंदाज करने को कहा
मेरी रगों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो नहीं। कई लोगों ने अख्तर का समर्थन किया और ऐसी घटिया टिप्पणियों को नजरअंदाज करने को कहा।