मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यमुनानगर के कई इलाकों में फैला पीलिया, बीबीए की छात्रा सहित 2 की मौत

07:53 AM Aug 08, 2024 IST
यमुनानगर के कीर्ति नगर इलाके में मीडिया को जानकारी देते स्थानीय निवासी। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता /हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 7 अगस्त
जिले के कई इलाकों में पीलिया फैलने से 2 लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि दर्जनों लोग इसकी चपेट में हैं। यमुनानगर के कीर्ति नगर, राजाराम कॉलोनी, रंजीत कॉलोनी, शर्मा गार्डन में दर्जनों की संख्या में पीलिया के मामले सामने आए हैं। कैंप इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की पीजीआई में मौत हो चुकी है। इसी तरह कीर्ति नगर में एक 20 वर्षीय बीबीए कर रही छात्रा की मौत हो चुकी है। रंजीत कॉलोनी और शर्मा गार्डन में पीलिया के 43 सस्पेक्ट केस सामने आ चुके हैं जबकि कीर्ति नगर व राजाराम कॉलोनी में पीलिया के 15 केस सस्पेक्ट सामने आए हैं। इस इलाके में पीने के पानी के कहीं सैंपल लिए जो फेल पाए गए। अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों इलाकों में है। इसके अलावा पब्लिक हेल्थ की टीम ने भी पानी की लीकेज और गंदे पानी की मिलावट के मामले देखकर उन्हें दूर करने का प्रयास कर रही हैं। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर वागेश ने बताया कि उनके नोटिस में पीलिया से दो मौत के मामले सामने आए हैं। इन दोनों परिवारों से दस्तावेज मांगे जा रहे हैं ताकि सही स्थिति पता लगे, लेकिन अभी तक परिजनों ने कागज उपलब्ध नहीं करवाए हैं। उन्होंने बताया कि कीर्ति नगर और राजाराम कॉलोनी में 939 घरों के लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई जिसमें 15 कैसे सस्पेक्ट मिले हैं। इस इलाके में पानी के जो सैंपल लिए गए जिनमें से कुछ में पानी पीने योग्य नहीं बताया गया। इसी तरह रंजीत कॉलोनी में 556 घरों में 3716 लोगों को चेक किया गया, यहां पीलिया के 43 सैस्पेक्टेड मामले सामने आए हैं।
यहां 19 सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इन इलाके में लोगों को पेट दर्द उल्टी व भूख न लगने की शिकायत थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन इलाकों में गई और सर्वे शुरू किया गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनके इलाकों में सफाई नहीं हुई। सीवरेज जाम है कई जगह सीवरेज की लाइन टूट चुकी है, और पानी पीने के पाइप के साथ लोगों के घरों में सप्लाई हो गया। जिसके चलते इस तरह की दिक्कत आई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement