भोजन, स्वास्थ्य व स्वच्छता में जतिन प्रथम
इन्द्री, 6 दिसंबर (निस)
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एबीआरसी सुनंदा व शैलजा की देखरेख में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों ने रोल प्ले, पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल मेकिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण प्रधानाचार्या वंदना चावला पहुंची। उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि प्राप्त ज्ञान को अपने विचारों को पोस्टरों, मॉडलों तथा रोल प्ले के माध्यम से व्यक्त करने से प्रतिभा में निखार आता है। उन्होंने कहा कि दिए गए विषयों फूड हेल्थ एंड हाइजीन, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन, नेचुरल फार्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैथमेटिक्स मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और रिसोर्स मैनेजमेंट पर बच्चों ने मॉडल मेकिंग और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से अपने विचारों को पुख्ता तरीके से पेश किया। एबीआरसी शैलजा ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में फूड हेल्थ एंड हाइजीन में जतिन ने पहला व सिमरन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन में मनोज ने पहले और अंकित दूसरे स्थान पर रहे। नेचुरल फार्मिंग में जगजीत प्रथम और लवप्रीत दूसरे स्थान पर रही। डिजास्टर मैनेजमेंट में धीरज प्रथम तथा सिमरन द्वितीय रही। मैथमेटिकल मॉडलिंग में मोक्षिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेस्ट मैनेजमेंट में और वंश द्वितीय रहे। रिसोर्स मैनेजमेंट तनु प्रथम और रितिका द्वितीय रही। मॉडल मेकिंग में फूड हेल्थ एंड हाइजीन में आरती प्रथम और राधिका द्वितीय रही। ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन में जतिन प्रथम और विराज द्वितीय स्थान पर विराजमान रहे।