मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोहाना के गुरुद्वारा सिंह शहीदां में मनायी जत्थेदार बाबा हनुमान सिंह जयंती

08:10 AM Dec 04, 2024 IST
गुरुद्वारा सोहाना में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदानियों की हौसला अफजाई करते परविंदर सिंह सोहाना व अन्य गणमान्य।-निस

मोहाली, 3 दिसंबर (निस)
अमर शहीद जत्थेदार बाबा हनुमान सिंह जी की जयंती यहां के नजदीकी गांव सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया, जिसके बाद दिन भर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उच्च कोटि के कीर्तनी जत्थों, ढाडी, कविशर, विचारकों ने सारा दिन संगत को धार्मिक रंग में रंग दिया। इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों की आंखों की जांच की गई। प्रबंधकों ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों के आंखों का ऑपरेशन आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। जत्थेदार हनुमान सिंह जी की याद में संपूर्ण मानवता की भलाई के लिए विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं को देसी घी की पंजीरी, सम्मान चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में संत बाबा महिंदर सिंह लंबिया वाले, संत बाबा परमजीत सिंह हंसाली वाले, बुड्ढा दल प्रमुख बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी, कई प्रमुख राजनीतिक नेता, धार्मिक हस्तियां, गांव और स्थानीय गणमान्य लोग पहुंचे थे। भाई जगमोहन सिंह काहलों, भाई सुरजीत सिंह, परविंदर सिंह सोहाना मुख्य सेवादार अकाली दल हल्का मोहाली और आयोजन समिति ने आये हुए सभी रक्तदाताओं, डॉक्टरों और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह और सतविंदर सिंह सोढी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि युवाओं को नशे से भी बचना चाहिए ताकि एक स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण समाज का निर्माण
हो सके।

Advertisement

Advertisement