जाट हाई स्कूल सोसायटी के कॉलेजियम का चुनाव 2 फरवरी को
कैथल (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। दो फरवरी को मतदान होना निर्धारित हुआ है। इसमें कुल 16027 सदस्यों के वोट हैं, जो इस चुनाव प्रक्रिया में मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया गत 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक मतदाता सूची, निर्वाचकों में संशोधन के लिए आपत्तियां एवं एतराज प्राप्त किए जाएंगे। 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आपत्तियों की जांच व निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को संशोधित मतदाता सूची को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा।