For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जाट शिक्षण संस्था समाज की धरोहर, इसे आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य : प्रधान दिमाना

08:36 AM Nov 15, 2024 IST
जाट शिक्षण संस्था समाज की धरोहर  इसे आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य   प्रधान दिमाना
छोटूराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 14 नवंबर (हप्र)
स्थानीय छोटूराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना, उपप्रधान धर्मराज और महासचिव नवदीप (मोनू) ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्कूल के निदेशक कर्नल अशोक मोर, प्रिंसिपल सुमनलता श्योराण और वीरेंद्र तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधान दिमाना ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करने के पश्चात प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जाट शिक्षण संस्था समाज की धरोहर हैं और इसे आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने सीआरएम स्कूल व जाट स्कूल के स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि दोनों स्कूलों में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए हर संभव सुविधाएं जुटाकर बेहतर से बेहतर पढ़ाई का माहौल तैयार करें। इस दौरान कॉलेजियम सदस्य डॉ. कपूर सिंह, जोगेंद्र कोच, राजपाल बुधवार, जाट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शबनम राठी, एमकेजेके की प्रिंसिपल डॉ. रश्मि लोहचब, सीआर लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव जून, सीआर पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल प्रवीन दहिया, डा जसमेर सहित दोनों स्कूलों के स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे। निदेशक कर्नल अशोक मोर ने बताया कि प्रदर्शनी के जूनियर ग्रुप में छात्र चिराग, हर्ष व गौरव का मॉडल प्रथम रहा। वहीं लक्ष्य दीपक का मॉडल दूसरे और प्राची, सिया और आकाश का मॉडल तीसरे स्थान पर रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement