जसविंदरपाल को आईएसएस में चौथा रैंक
07:53 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 15 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के एमएससी के छात्र जसविंदरपाल सिंह ने यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस)में चौथा अखिल भारतीय रैंक हासिल करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। भारतीय सांख्यिकी सेवा भारत सरकार की केंद्रीय सिविल सेवाओं के समूह ए के तहत एक सिविल सेवा है।
यह असाधारण उपलब्धि जसविंदरपाल सिंह की कड़ी मेहनत, समर्पण और सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रदान की गई मजबूत शैक्षणिक नींव का ही फल है। विभाग ने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Advertisement
Advertisement