यूपीएससी परीक्षा में 115वां रैंक प्राप्त करने वाले जसवंत मलिक को किया सम्मानित
पानीपत, 12 मई (हप्र)
यूपीएससी परीक्षा 2023 का परिणाम बीते माह देश में घोषित किया गया, जिसमें पानीपत जिले के गांव सींक व हाल निवासी शांति नगर के जसवंत मलिक ने 115वां रैंक हासिल किया।
जसवंत मलिक वर्तमान में हरियाणा में एचसीएस के पद पर ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर रविवार को उनके निवास स्थान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया पहुंचे। डीसी ने जसवंत मलिक को उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें व परिजनों को बधाई दी। डीसी ने कहा कि जसवंत मलिक जैसे होनहार से समाज के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा भी मिलेगी और उनको नयी ऊर्जा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा फोकस करना चाहिए, ताकि वे पढ़-लिख कर समाज को सकारात्मक रूप से नयी दिशा देने का काम कर सकें।
वहीं, जसवंत मलिक ने कहा कि वे निश्चित तौर पर सिविल सर्विस में आने के बाद देश व समाज की सेवा करने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, डीईईओ राकेश बूरा, जसवंत मलिक के पिता सुरजीत मलिक, विजय सिंह रोहज, पालेराम जागलान व बलवान शेरा सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।