मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hill View Apartment : जश्न-ए-उड़ान प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन

02:32 AM Feb 10, 2025 IST
बीबीएन में रविवार को हिल व्यू अपार्टमेंट झाड़माजरी में उड़ान-ए-जश्न में प्रस्तुति देते छात्र। -निस

बीबीएन, 8 फरवरी (निस) : हिल व्यू अपार्टमेंट (Hill View Apartment) झाड़माजरी में रविवार को यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा  जशन-ए-उड़ान (jashn-e-udaan-talent-search-festival-organized) नामक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ स्टायलो टेबल वेयर कंपनी के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने किया। उन्होंने अपार्टमेंट के उपस्थित सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस विशेष अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कौशलों का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisement

Hill View Apartment: ये गतिविधियां रहीं शामिल

इस कार्यक्रम में कई विविध मंचों का समावेश किया गया जिसमें शैक्षिक गतिविधियों के अंतर्गत यूटीएसई एवं सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे नृत्य, रैंप वॉक, ड्राइंग, रंग भराई और चित्रकला आदि विशेष रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के मजेदार और रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनमें तंबोला, फन गेम्स, टैटू आर्ट, पिक्शनरी और स्पेल बी जैसे स्टॉल्स शामिल थे। इन गतिविधियों ने बच्चों के साथ-साथ दर्शकों को भी बहुत आनंदित किया। शुभारंभ यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल किंडरगार्डन विंग के छात्रों के स्वागत गीत से हुआ, जिसने सभी दर्शकों का दिल छू लिया।

कक्षा 3 से 6 तक के छात्र रहे शामिल

विशेष रूप से, कक्षा 3 से कक्षा 6 के छात्रों ने हनुमान चालीसा और योग का पारंपरिक मिश्रण करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया, जो दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। स्कूल प्रधानाचार्या आरती अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करना स्कूल के लिए गर्व का विषय है, जहां बच्चों को अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। यह आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना है। उन्होंने सभी छात्रों को बदाई देते हुए उनके उज्जवल भ‍विष्य की कामना की।

Advertisement

Hill View Apartment -ये रहे मौजूद

इस अवसर पर लोकेश दत्ता, डिम्पल शर्मा,शालिनी सिंह,नवीन शर्मा, आरती अरोड़ा, जतिन अरोड़ा,गोवर्धन,आरती,बंटी, अंकित दीक्षित,मनीष उपाध्याय, अमित जिंदल,डी.पी.सिंह, सजल जौहर,कमलेश,उर्मिला,पूजा,रमेश शर्मा,मोनू तिवाड़ी,राधा जोगिंद शर्मा,सोमपाल सैनी,ऋचा, शिखा,पूनम,सोनिया आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
BAROTIBALABAROTIWALABBNHill View Apartment