मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल विकास ग्लोबल स्कूल की जशन व स्नेहा ने किया टॉप

08:08 AM May 15, 2024 IST
कैथल के बाल विकास ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ विजय चिन्ह बनाते हुए प्रबंधक अजीत चहल। -हप्र

कैथल, 14 मई (हप्र)
बाल विकास ग्लोबल स्कूल तितरम में खुशी का माहौल रहा। सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय प्रबंधक निदेशक अजीत चहल एवं प्रधानाचार्या राजश्री चौधरी ने परीक्षा परिणाम बारे बताया कि दसवीं कक्षा में विद्यालय की छात्रा जशन एवं स्नेहा ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा गरिमा ने 88.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं छात्र लक्की ने 87 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार अजीत चहल ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बारे जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा काजल ने 93 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्राओं आशना कादयान व मुस्कान कुंडू ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की होनहार छात्राओं आरती व आयशा ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 22 विधार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की।
विषय अनुसार अधिकतम अंक में संगीत में 100 अंक, सामाजिक अध्ययन में 99 अंक, अंग्रेजी में 96 अंक, हिंदी में 95 अंक, अकाउंट में 95 अंक, बिजनेस स्टडीज में 97 अंक, अर्थ शास्त्र में 96 अंक, शारीरिक शिक्षा में 97 अंक, रसायन विज्ञान में 95 अंक, भौतिक विज्ञान में 90 अंक,  गणित में 92 अंक रहे। इस अवसर पर सीमा चहल, टीना चौहान, सीमा देवी, रामकुमार, विरेन्द्र सिंह, मुकेश देवी, सुरेन्द्र, शायना अरोड़ा सहित स्कूल का गैर शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Advertisement

Advertisement