जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया महाराणा प्रताप उद्यान विवि का दौरा
करनाल,18 फरवरी (हप्र)
जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने कोच्चि विश्वविद्यालय (जापान) और एमएचयू, करनाल के बीच अनुसंधान सहयोग पर चर्चा करने के लिए जापान के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (एमएचयू) करनाल का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल के एमएचयू में पहुंचने पर अनुसंधान निदेशक प्रो. रमेश कुमार गोयल ने स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के साथ आईओपी बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कोच्चि विश्वविद्यालय जापान के प्रतिनिधिमंडल व एमएचयू की ओर से अनुसंधान निदेशक ने आईओपी को लेकर उत्साहजनक माहौल में बातचीत की। कोच्चि विश्वविद्यालय (जापान) के प्रो.नोमुरा ने भी प्रस्तुति दी। आगामी दिनों में एमएचयू ओर कोच्चि विश्वविद्यालय जापान के वैज्ञानिक मिलकर अनुसंधान के कार्य को आगे बढ़ाएंगे, यहीं नहीं दोनों ही विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक यूनिवर्सिटी में जाकर रिसर्च का कार्य करेंगे। प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने एमएचयू के पोली हाउस, ग्रीन हाउस ओर विभिन्न लैबों का दौरा किया, लैब का दौरा के दौरान प्रतिनिधिमंडल सदस्यों को अनुसंधान निदेशक ने विभिन्न लैबों में किए जाने वाले अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एमएचयू के पीएचडी, बीएससी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की भी जापानी प्रतिनिधिमंडल से बात हुई। जेआईसीए टोक्यो मुख्यालय से मरिया काटो और प्रो. निशिगुची ने भविष्य के अनुसंधान सहयोग के लिए उपयोगी चर्चा के लिए कुलपति प्रो. एसके मल्होत्रा को धन्यवाद दिया।
अनुसंधान निदेशक प्रो. रमेश गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार बागवानी मूल्य श्रृंखला का निर्माण परियोजना पर काम कर रही है, मुख्यमंत्री, हरियाणा की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग के तहत जेआईसीए का मिशन, जेआईसीए मुख्यालय, जेआईसीए इंडिया कार्यालय, कोच्चि विश्वविद्यालय जापान, कोच्चि के सदस्य ओर जापान के प्री फेक्चर ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय का दौरा किया। अनुसंधान निदेशक ने बताया कि जापान ओर एमएचयू के बीच कोलाबरेशन को माननीय कुलपति एसके मल्होत्रा के नेतृत्व में ओर से तेजी से आगे ले जाएंगे।