For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचआरटीसी के बस रूट बंद करने और यौन हिंसा पर जनवादी महिला समिति तल्ख

08:55 AM Jun 24, 2025 IST
एचआरटीसी के बस रूट बंद करने और यौन हिंसा पर जनवादी महिला समिति तल्ख
नाहन में डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपने जाती जनवादी महिला समिति की पदाधिकारी व अन्य। -निस
Advertisement

नाहन, 23 जून (निस)
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने एचआरटीसी के बस रूट बंद करने, बस किराया वृद्धि के साथ यौन उत्पीड़न जैसे मामलों को लेकर गहरा रोष प्रकट किया है। इसको लेकर सोमवार को समिति से जुड़ी महिलाओं ने पूर्व राज्याध्यक्ष संतोष कपूर की अगुवाई में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इन सभी मांगों पर जल्द गौर नहीं किया तो उन्हें मजबूरन जन अभियान का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
सीएम को भेजे ज्ञापन में संतोष कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले न्यूनतम बस किराया 10 रुपए बढ़ाया। इसके तुरंत बाद 15 फीसदी बस किराया भी बढ़ा दिया। अब प्रदेश में एचआरटीसी के कई रूटों को घाटे का सौदा बताकर बंद किया जा रहा है। ये जनता से अन्याय है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब जान बूझकर निजी बस आॅपरेटरों को फायदा पहुंचाने के मकसद से किया जा रहा है। इसको लेकर जनता सड़कों पर उतरने का मन बना रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द किराया बढ़ोतरी के साथ साथ रूट बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग की। इसके साथ साथ समिति ने उपमंडल राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल में सामने आए यौन उत्पीड़न के मामले में भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संतोष कपूर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चियों से इस तरह घटनाएं शर्मसार कर देने वाली हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement