जनसंदेश यात्रा 5 फरवरी को रायपुररानी में
पंचकूला/पिंजौर, 30 जनवरी (हप्र/निस)कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा की जनसंदेश यात्रा 5 फरवरी को रायपुररानी की अनाजमंडी में सुबह 1बजे पहुंचेगी। इसी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने पिंजौर में कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की जिसमें पार्टी के कई नेताओं ने यात्रा को लेकर अपने विचार रखे। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया की जनसंदेश यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है । प्रदीप चौधरी ने मीटिंग के दौरान सभी नेताओं से आह्वान किया कि वह लोगों के बीच में जाकर उन्हें यात्रा का निमंत्रण दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा में पहुंचने की व्यवस्था करें।
मीटिंग में जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने कहा यात्रा को लेकर सभी साथी पूरी एकजुटता के साथ काम करें। बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली से हर वर्ग दुखी है। इस मौके पर कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा, अजय सिंगला, नरेश मान, कृष्णा शर्मा, रेखा शर्मा, हर्ष चड्डा, पार्षद अश्वनी चून्ना, रवि दर्शन नंबरदार, गुरभाग धमाला, सोनी रायपुर, रविंदर पाल मेहता, रविंदर अरोड़ा, सुनील शाम, दीनानाथ शर्मा, महेंद्र बाल्मिकी, सरपंच महेश शर्मा, सचिन शर्मा मंदीप, गफूर मोहम्मद, मलकीत गुड्डू, जीत ठाकुर, अमन जैलदार, रुलदू कोना, मान सिंह, मोनू रजीपुर, जितेंद्र गौतम, रणदीप राजू, सुरेंद्र चौहान, हरभजन, चंचल शर्मा, महेंद्र कालका, गुरिंदर चौधरी, बीडीसी मेंबर रविकांत, गुलाम नबी, जरनैल मानकपुर, अंजू दहिया, निरंजन सिंह, रामपाल खेड़ांवाली, सीताराम, विजेंद्र कामी, रोहित, जसविन्द्र जस्सू किरतपुर, गुरदास, जोगिंदर, प्यारा रायपुर भी मौजूद थे।