For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइमरी स्कूल बापूधाम में मनाया जन्माष्टमी पर्व, पारंपरिक वेशभूषा में स्कूल पहुंचे विद्यार्थी

08:00 AM Aug 25, 2024 IST
प्राइमरी स्कूल बापूधाम में मनाया जन्माष्टमी पर्व  पारंपरिक वेशभूषा में स्कूल पहुंचे विद्यार्थी
सेक्टर 26 स्थित बापूधाम प्राइमरी स्कूल में शनिवार को बालवाटिका के बच्चे जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में। -हप्र

मनीमाजरा, 24 अगस्त (हप्र)
प्राइमरी स्कूल बापू धाम सेक्टर 26 में शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। प्री-प्राइमरी विंग के बालवाटिका कक्षा के बच्चों ने राध कृष्ण नृत्य पेश कर वाहवाही बटोरी। इस मौके पर कई छात्र श्री कृष्ण की पारम्परिक वेशभूषा में स्कूल आए, जबकि छात्राएं राधा की वेशभूषा में आईं। छात्रों ने हाथ में बांसुरी, सिर पर मुकुट तथा मोर पंख और चेहरे पर श्रृंगार कर माहौल को कृष्णमय बना दिया। राधा की वेशभूषा में सजी छात्राएं चुनरी और लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके हाथ में मटकी भी थी। स्कूल के बालवाटिका, प्री नर्सरी, नर्सरी व अन्य कक्षाओं के कुछ छात्र सुदामा और द्वारपाल की वेशभूषा में स्कूल आए। छात्रों ने राधा और श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य भी किया। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने सुंदर वेशभूषा में स्कूल में प्रवेश किया, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। स्कूल इंचार्ज सुखजीत ने बताया कि भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध है। कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाकर बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ना था। इस मौके पर स्कूल टीचर अंजू गुप्ता, सपना रानी, किरण सूद, राखी, प्रिया, नेहा कौशल, सोमवीर, जीवन ज्योति, पूनम, प्रीति यादव, उमा यादव, जगदीश लोहान और मुशरत आरा ने भी बच्चों की ओर से पेश किए गए कार्यक्रमों की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×