मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लिंगानुपात सुधार के लिए निकाली जनजागृति रथ यात्रा

10:09 AM May 24, 2025 IST

नारनौल, 23 मई (हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजागृति रथयात्रा निकाली गई। शुक्रवार को गांव थनवास व आंतरी में जागरूकता रैलियां निकाली गईं। इन गांवों का लिंगानुपात अपेक्षाकृत खराब होने के कारण यह विशेष पहल की गई।
गौरतलब है कि 21 मई को डीसी डा. विवेक भारती द्वारा जागृति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। अब यह क्रमवार रूप से ऐसे चिन्हित गांवों में पहुंच रही है जहां अपेक्षाकृत लिंगानुपात खराब है। यह रथ यात्रा हरियाणा सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही है।
इसका उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार और बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना गांव थनवास में रैली की अध्यक्षता पंच निर्मला द्वारा और गांव आंतरी में रैली की अध्यक्षता सरपंच मुनेष देवी द्वारा की गई। रैली में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और समानता के विषय पर जागरूकता संदेश दिए गए। इस अवसर पर गांव थनवास में मुख्य अध्यापक दीपक कुमार ने महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला।
सुपरवाइजर सोनू यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कुमारी अंजू ने कन्या भ्रूण हत्या को गंभीर अपराध बताते हुए समाज से इसे जड़ से समाप्त करने की अपील की। गांव आंतरी में सरपंच मुनेश देवी ने लड़कियों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के युग में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं। सुपरवाइजर निशा ने बेटा-बेटी में भेदभाव न करने का संदेश दिया। दोनों गांवों में रैलियों में अध्यापक गण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, पंच-सरपंच, ग्रामीण महिलाएं व बच्चे तथा गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।

Advertisement

Advertisement