मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता कॉलेज की निधि ने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में जीता कांस्य

08:04 AM Jun 04, 2025 IST
कैथल के जनता कॉलेज में निधि को सम्मानित करते प्रिंसिपल डा. ऋषिपाल।-हप्र

कैथल, 3 जून (हप्र)
बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है कि बीएससी स्पोर्ट्स द्वितीय वर्ष की छात्रा निधि ने 12 से 23 मई, 2025 तक श्रीलंका में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा निधि जैसी प्रतिभाशाली छात्रा पर हमें गर्व है। निधि की खेल यात्रा प्रेरणादायक रही है। प्रारंभ में वह कुश्ती में सक्रिय थी और इस क्षेत्र में राज्य स्तर पर पदक जीत चुकी थी। वर्ष 2021 में सोनीपत में आयोजित अपनी पहली ही यूथ नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक अर्जित किया था। दुर्भाग्यवश चोट के कारण उसे कुश्ती से विराम लेना पड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी और बॉक्सिंग को अपना नया लक्ष्य बनाया। कॉलेज पहुंचने पर निधि का भव्य स्वागत किया गया और समस्त स्टाफ व छात्र समुदाय ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement