डॉक्टरों, दवाओं की कमी के खिलाफ जनसंघर्ष समिति का प्रदर्शन
भिवानी, 28 नवंबर (हप्र)
जनसंघर्ष समिति भिवानी ने चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सिंगल डोनर प्लेटलेट सेपरेटर मशीन उपलब्ध कराने, ईएनटी और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, फिजिशियन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता और मौसमी बीमारियों की दवाएं सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की अनुपस्थिति में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. कृष्ण कुमार को दिया गया। समिति ने विधायक घनश्याम सर्राफ, सांसद धर्मबीर सिंह और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से आग्रह किया कि वे इन समस्याओं का समाधान करवाएं। डिप्टी सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि ज्ञापन को स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा और सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदर्शन में कामरेड ओमप्रकाश, सज्जन कुमार सिंगला, देवराज महता, सुरेश प्रजापति, संतोष देशवाल, कमल सिंह प्रधान, रामफल देशवाल, सुखदेव पालवास, मास्टर शेरसिंह, करतार ग्रेवाल, बिमला घनघस, गंगा देवी, नरेंद्र धनाना, महाबीर फौजी, प्रताप सिंह सिंहमार और प्रेम सिंह शेखावत शामिल थे।
प्रमुख मांगें
* अस्पताल में केवल एक ईएनटी डॉक्टर हैं, जो पीएमओ होने के कारण ओपीडी के लिए समय नहीं दे पाते। त्वचा रोग विशेषज्ञों की भी कमी है।
* मौसमी बीमारियों जैसे बुखार, खांसी और निमोनिया की दवाएं पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। इसके अलावा, अस्पताल की लिफ्ट भी लंबे समय से खराब है, जिसे जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की गई।
* डेंगू, कैंसर और लीवर के मरीजों को प्लेटलेट की आवश्यकता होने पर हिसार या रोहतक भेजा जाता है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। यदि यह मशीन भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपलब्ध हो जाए तो मरीजों को यहीं इलाज मिल सकेगा।