मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

12 को 12 जगहों पर होगा जनमंच का आयोजन

01:26 PM Sep 02, 2021 IST

शिमला, 1 सितंबर (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच जनमंच फिर से सजने जा रहा है। जयराम ठाकुर सरकार का ये महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 12 सितंबर को प्रदेश के बारह स्थानों पर होगा। इसके लिए सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू जिला के आनी में, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई में, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी मंडी जिला के करसोग में, जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल स्पिति के काजा में, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर हमीरपुर के नादौन में, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर सोलन जिला के दून में, शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर बिलासपुर जिला के झंडूता में, स्वास्थ्य मंत्री डा़ राजीव सहजल सिरमौर के पच्छाद में, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ऊना के गगरेट में, वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा के जयसिंहपुर में, खाद्य व आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग किन्नौर के निचार में और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा के तीसा में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित

Advertisement

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 2 सितंबर को ऊना के तीन ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करने का कार्यक्रम किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लोकार्पण की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

कोरोना के 251 नये मामले, 5 की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 251 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 61 नए मामले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में दर्ज किए गए। इसके अलावा कांगड़ा में 47, शिमला में 46, हमीरपुर में 44, चंबा में 17, बिलासपुर में 14, कुल्लू में 8, सोलन में 6, किन्नौर में 5, लाहौल स्पिति में 2 और ऊना में एक मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 213799 हो गई है। इनमें से 1784 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो मौतें कांगड़ा जिला में हुई है जबकि चंबा, कुल्लू और ऊना जिलों में एक-एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3587 हो गई है।

Advertisement
Tags :
आयोजनजगहोंजनमंच