मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआई की इमरजेंसी में खुलेगा जन औषधि केंद्र

09:43 AM Jul 19, 2023 IST

मनीमाजरा (हप्र) : शीघ्र ही पीजीआई की इमरजेंसी में जन औषधि केंद्र खुलेगा। यहां अभी तक सिर्फ एक निजी दवा की दुकान है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के सेक्रेटरी यशपाल गर्ग ने पीजीआई की इमरजेंसी में सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र खोलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य किराया लेना नहीं होना चाहिए। हेल्थ सेक्रेटरी ने प्रशासन को जल्द से जल्द सेक्टर 22, सेक्टर 39 और सेक्टर 48 के सिविल अस्पतालों में भी जन औषधि केंद्र खोलने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवाएं मिलती हैं, जो अच्छी क्वालिटी की भी होती हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इमरजेंसीकेंद्रखुलेगापीजीआई