मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू से अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित

07:21 AM Jul 11, 2023 IST

जम्मू, 10 जुलाई (एजेंसी)
रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सोमवार को लगातार तीसरे दिन जम्मू से आगे की अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। जम्मू में, खासकर भगवती नगर आधार शिविर में 6,000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जबकि रामबन जिले में चंद्रकोट आधार शिविर पर 5,000 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से पंथयाल और सेरी में जारी मरम्मत कार्यों के मद्देनजर राजमार्ग पर सोमवार को वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कठुआ में अचानक आई बाढ़, 4 को बचाया
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अचानक आई बाढ़ में फंसे चार लोगों को सोमवार को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक दल ने पुलिस के साथ कठुआ में रावी नदी में बचाव अभियान चलाया और उन्हें सुरक्षित बचाया। उन्होंने बताया कि चारों लोग मगहर इलाके में नदी में मछली पकड़ रहे थे। रविवार को जिले भर में बाढ़ प्रभावित विभिन्न जल निकायों से 58 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अमरनाथजम्मूतीसरेयात्रास्थगित,